नांदेड़: हमारा नगर सेवक कैसा हो?


नांदेड़: महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में महानगरपालिका का चुनाव आगामी 11 अक्टूबर 2017 को होने वाला है! वोटर्स बड़ी ही उलझन में है, किसे वोट दें और किसे न दें! सालों से लोग महानगरपालिका चुनाव में वोट डालते आए हैं, किन्तु नागरिकों की समस्या समाप्त होने का नाम ही नहीं लेती है! आवामी रुझान को देखते हुए इस बार एम् पी जे ने तमाम सियासी दलों को एक प्लेटफार्म पर जमा कर के हमारा नगर सेवक कैसा हो? टॉपिक पर एक डिबेट का सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित किया! इस कार्यक्रम में एम् पी जे द्वारा तमाम राजनितिक दलों के प्रतिनिधियों को अपना मैनिफेस्टो जनता के सामने रखने हेतु आमंत्रित किया गया! इस प्रोग्राम में कांग्रेस,एम् आई एम्,समाजवादी पार्टी, शिव सेना, आम आदमी पार्टी तथा शेतकरी कामगार पक्ष आदि दलों ने भाग लेकर जनता के सामने न केवल आने वाले पांच सालों में उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों की रूप रेखा राखी, बल्कि विभिन्न समाजी संगठनों ने भी नांदेड़ शहर कैसा हो तथा नगर सेवकों में क्या गुण होने चाहिए आदि बातों पर विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया! इस प्रोग्राम में भूतपूर्व सांसद व्यंकटेश काबदे जी ने भी सम्मिलित होकर अपने विचार जनता के सामने प्रस्तुत किए!

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता एम् पी जे महाराष्ट्र के अध्यक्ष मुहम्मद सिराज ने की और नांदेड़ को आदर्श नगर बनाने में नगर सेवकों की भूमिका तथा उनके कर्तव्यों पर प्रकाश डाला! एम् पी जे जिला अध्यक्ष अल्ताफ़ हुसैन ने प्रोग्राम का संचालन किया!गौर तलब है कि, एम् पी जे पहले भी मतदाताओं को शिक्षित करने हेतु वोटर जागरूकता अभियान चलाती रही है!


No comments:

Post a Comment

© Copyright 2015. MPJ, Maharashtra. This Blog is Designed, Customised and Maintained by Zinfomedia, the media arm of Brightworks Enterprises: Theme by Way2themes